नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन की योजना अवधि पांच वर्षों की है। चयनित योजनाओं को ससमय पूरा किया जाएगा। उन्होंने बुधवार को विधान परिषद में कृष्ण कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह आश्वासन दिया। कहा, दो-तीन महीने में सभी योजनाओं के कार्य धरातल पर दिखने लगेंगे।
मंत्री ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईसीसीसी बिल्डिंग परियोजना का कार्य आवंटन किया गया है। डेवलपमेंट ऑफ सेंडीस कंपाउंड की परियोजना की निविदा अंतिम चरण में है। अन्य मुख्य तीन परियोजनाओं आईसीसीसी सॉफ्टवेयर, स्मार्ट रोड तथा इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए निविदा निकाली गई है। वहीं, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अब तक 9 परियोजनाओं के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। वहीं, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अब तक 17 परियोजनाओं की निविदा आमंत्रित की गई है। दो परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। पांच का कार्य प्रारंभ हो चुका है। मंत्री ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लि. द्वारा 16 परियोजनाओं का कार्य आवंटित किया गया है।
984.50 करोड़ रुपये किया गया है आवंटित
मंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत अबतक 984.50 करोड़ का आवंटन किया गया है। भागलपुर को 382, मुजफ्फरपुर को 112.50, पटना को 380 व बिहारशरीफ को 110 करोड़ दिए गए हैं।
Input : Zee News