बीते दिन 28 फरवरी को अहियापुर चौक के समीप सड़क हादसे के शिकार हुए सीताराम राय के 12 वर्षीय पुत्र को लेकर आज अल्हे सुबह उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा 420000 सहित जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी एवं स्थानीय मुखिया ने अपनी ओर से भी साहित्य की राशि प्रदान किया।
मुजफ्फरपुर जिलें के ही अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर चौक पर ही सीताराम राय के 12 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय लोगों ने अहियापुर चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
घटने को लेकर युवा रालोसपा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने देते हुए कहा कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सुरेश कुमार को कुचला है जिससे सुरेश कुमार का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को जप्त भी कर लिया है।