पहली मार्च से ऐसे कई बदलाव होने जा रहे हैं जिनसे आप पर और आपकी जेब पर असर पड़ेगा। इन बदलावों की जानकारी नहीं होने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में :-

अब मुफ्त नहीं मिलेगा फास्टैग

एनएचएआइ के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल के लिए सरकार पहले ही फास्टैग जरूरी कर चुकी है। अब तक सरकार मुफ्त में फास्टैग दे रही थी। 29 फरवरी तक ही यह सुविधा थी। पहली मार्च से आपको फास्टैग के लिए न्यूनतम 100 रुपये देने होंगे। अब तक 1.4 करोड़ फास्टैग जारी हो चुके हैं।

इंडियन बैंक एटीएम से नहीं निकलेगा दो हजार का नोट

इंडियन बैंक एक मार्च से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बैंक अपने एटीएम में अब दो हजार रुपये का नोट नहीं डालेगा। आरबीआइ ने बैंकों से दो हजार के नोट की जगह पांच सौ और कम मूल्य के नोट एटीएम से देने का निर्देश बैंकों को पिछले दिनों दिया था। इंडियन बैंक के ग्राहक ब्रांच से दो हजार रुपये का नोट ले सकते हैं।

एचडीएफसी का नया एप करना होगा इंस्टॉल

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से नया मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा है। बैंक के एप का पुराना वर्जन 29 फरवरी तक ही वैध था। एक मार्च से यह काम नहीं करेगा। खासकर लेन-देन का काम प्रभावित होगा। पुराना एप अन-इंस्टॉल करके नया वाला एप डाउनलोड करना होगा।

लॉटरी पर बढ़ जाएगी जीएसटी की दर

पहली मार्च से लॉटरी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की 28 फीसद की दर लागू होगी। जीएसटी काउंसिल ने दिसंबर में इस संबंध में फैसला लिया था। इसके तहत सभी राज्य संचालित एवं अधिकृत लॉटरी पर जीएसटी की एक ही दर प्रभावी होगी। अभी राज्य द्वारा संचालित लॉटरी पर 12 फीसद और राज्य द्वारा अधिकृत लॉटरी पर 28 फीसद टैक्स लगता है।

एसबीआइ के ग्राहक खास ध्यान दें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों को केवाईसी के लिए 28 फरवरी तक का वक्त दिया था। बैंक ने केवाईसी नहीं करा पाए ग्राहकों के खातों से लेनदेन बंद कर दिया है। आगे चलकर ऐसे लोगों का खाता पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *