अगर आप BS6 इंजन वाली नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको उन पांच मोटरसाइकिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें BS6 इंजन के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स में Hero Super Splendor BS6, Honda Unicorn BS6, Hero Splendor iSmart FI से लेकर BS6 TVS Star City Plus और Honda SP 125 BS6 तक शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,
Hero Super Splendor BS6
परफॉर्मेंस- Hero Super Splendor BS6 में पावर के लिए BS6 कंप्लाइंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो XSens तकनीक से लैस है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.73 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें नया 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसके अलावा इसमें Hero का i3S सिस्टम दिया है, जिससे पहले के मुकाबले यह बाइक और भी ज्यादा माइलेज देगी।
कीमत- BS6 Hero Super Splendor के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,300 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,800 रुपये है।
Honda Unicorn BS6
परफॉर्मेंस- नई Honda Unicorn 160 BS6 में BS6 कंप्लाइंट वाला 162.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो फ्यूल इंजेक्शन और होंडा ईको टेक्नोलॉजी (HET) के साथ आता है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 12.73 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले इस बाइक में ज्यादा माइलेज मिलता है।
कीमत- 2020 Honda Unicorn 160 BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपये है।
Hero Splendor iSmart FI
परफॉर्मेंस- Hero Splendor iSmart FI में BS6 कंप्लाइंट वाला 113.2 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक, प्रोग्राम्ड FI इंजन दिया है। इसका इंजन 7 kw की पावर और 10 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन के साथ i3S सिस्टम मिलता है।
कीमत- Hero Splendor iSmart FI BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है।
Honda SP 125 BS6
परफॉर्मेंस- BS6 Honda Activa 125 में पावर के लिए BS6 इंजन वाला 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8 kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत- Honda SP 125 BS6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,900 रुपये है।
BS6 TVS Star City Plus
कीBS6 TVS Star City Plus में पावर के लिए BS6 कंप्लाइंट वाला 109 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7350 आरपीएम पर 8.08 bhp की पावर और 4500 पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत- TVS Star City Plus BS6 मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,034 रुपये और ड्यूल-टोन वेरिएंट पर 62,534 रुपये तक जाती है।