‘पटाखा’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी फिल्मों में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह इरफान खान (Irrfan Khan) की बेटी के किरदार में हैं. राधिका ने इससे पहले जो भी फिल्में की हैं, उनके अभिनय के लिए उन्हें सराहा गया है. उनकी आने वाली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’, 2017 में आई ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है.
हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में राधिका ने कहा कि वह हर फिल्म के साथ कुछ नया करना चाहती हैं. राधिका ने कहा, आज हम नई तरह की फिल्मों को बनते हुए देख रहे हैं और मैं इन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं. पटाखा, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बिल्कुल अलग थी और ‘अंग्रेजी मीडियम’ भी ऐसी ही है. मैं किसी कंफर्ट जोन नहीं रहना चाहती, बल्कि मैं जो कुछ भी करती हूं, उससे लोगों को चौंकाना चाहती हूं.
उन्होंने कहा, मैं एक एक्टर हूं. मुझे एक्टिंग करने दो. ऑडिशन देने दो, मुझे बताने दो कि मैं क्या कर सकती हूं. आपको हर समय खुद को सरप्राइज करने की जरूरत होती है. राधिका ने कहा कि मैं खुद को किरदारों में बांधना नहीं चाहती और दर्शकों को अपने रोल से हैरान करना चाहती हूं.
बता दें कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में राधिका के साथ इरफान खान, करीना कपूर, दीपक डोबरियाल और पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया हैं. ‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को रिलीज होगी. (इनपुट एजेंसी)