मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल बोचहां थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर छा’पेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल किया.

#AD

#AD

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक सह बोचहां थानाध्यक्ष पुरण कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बोचहां हाई स्कूल के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है. सूचना के आधार पर पुरण कुमार झा के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की गई. जिसमे चार अपराधियों को हथियार, लूटी गई बुलेट व कैश के साथ किया गिरफ्तार गया. वंही पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर लूटी गई कई मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

पकड़े गए अपराधियों की पहचान जिले के कांटी थाना क्षेत्र निवासी मंजय कुमार, गायघाट थाना क्षेत्र के निवासी पवन कुमार, साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी धर्मेन्द्र कुमार और मो० रियाज़ के रूप में की गई, पुलिस ने अपराधियों के पास से 3 अपाची मोटरसाइकिल, 5 बुलेट मोटरसाइकिल, 1 ग्लैमर मोटरसाइकिल, 2 पिस्टल, 6 कारतूस, 2 मैगजीन, 2 मोबाइल और 30,000 रूपए नगद बरामद किया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD