हाजीपुर से वैशाली तक रेललाइन का निर्माण पूरा हाे गया है। इस 30 किलाेमीटर नई रेल लाइन पर 8 मार्च काे स्पीड ट्रायल हाेगा। सीआरएस से हरी झंडी मिलते ही हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेनाें का परिचालन शुरू हाे जाएगा। यह जानकारी गुरुवार काे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने दी। बताया कि दूसरे चरण में वैशाली से सरैया, पारू खास हाेते हुए देवरिया तक रेललाइन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जीएम ने कहा कि वैशाली स्टेशन काे विश्वस्तरीय बनाया गया है। शीघ्र ही इस रेलखंड पर सवारी ट्रेनाें का परिचालन होगा। इसके बाद हाजीपुर से वैशाली तक सीधी रेल सेवा शुरू हाे जाएगी। घाेसवर, हराैली फतेहपुर, घटाराे व लालगंज स्टेशन से ट्रेन गुजरेगी। दूसरे चरण में वैशाली से सरैया, पारू खास व देवरिया तक 29 किमी की दूरी में मार्च 2021 तक ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
Input : Dainik Bhaskar