बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां के कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 28 में में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। स्कॉर्पियो में 14 लोग सवार थे जो मजदूर बताए जा रहे हैं। स्कॉर्पियो कार उत्तर प्रदेश की है जिसका नंबर UP51 Z 4954 है, इससे घटनास्थल पर मौजूद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये कार उत्तर प्रदेश से आ रही थी जो सुबह मुजफ्फरपुर शहर के सीमा पर बड़े हादसे का शिकार हो गई है।

इस हादसे के बाद चार लोगों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 28 में भीषण जाम लग गया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद कांटी थाना के सीओ रविंद्र कुमार ने कहा, ‘ शनिवार सुबह 5 बजे हादसे की जानकारी मिली। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।’ वहीं, एसएचओ कुंदन कुमार ने कहा कि यह साफ नहीं हो सका है कि सभी कहां से आ रहे थे। मृतकों में बच्चे और पुरुष शामिल हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD