अबकी बिहार दिवस समारोह जल- जीवन-हरियाली थीम पर आयोजित होगा। मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा। इसके लिए यहां मुख्य मंच के अलावा ग्यारह बड़े पवेलियन का निर्माण आरंभ हो गया है। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भव्य सांस्कृतिक समारोह होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को गांधी मैदान में समारोह का उद्घाटन करेंगे, जबकि इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान होंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक चर्चित पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह, इंडियन आइडल फेम सलमान अली, बिहार की चर्चित लोकगायिका रंजना झा और चंदन तिवारी का गायन बिहार दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा। राज्यभर के 5000 से अधिक स्कूली बच्चे समारोह के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। बिहार की चर्चित नाट्य संस्थाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटकों की रोजाना प्रस्तुति की जाएगी। वहीं सरकार के सभी प्रमुख महकमों का भी स्टॉल गांधी मैदान में होगा।
सभी जिलों के नाट्य दलों को भेजा गया बुलावा
बिहार के स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में राज्यभर के नाट्यकर्मी शिरकत करेंगे। इनकी संख्या साढ़े चार सौ से अधिक होगी। हालांकि ये रंगकर्मी वही होंगे जिन्होंने राज्य सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटकों के जरिए जन जागरूकता के लिए काम किया था। जनशिक्षा निदेशालय ने सभी 38 जिलों के कला जत्था के नाट्य कलाकारों को तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह में पटना बुलाने का निर्णय किया है।