स्थानीय मैनेजमेंट कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को छुट्टी पर जाने से पहले आपस में होली का पर्व मनाया और एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। छात्रों ने बताया कि रविवार से उनकी छुट्टियां हो रही है। इसलिए उन्होने शनिवार को ही आपस में होली खेल ली।
बताया गया है कि कॉलेज में आसपास क्षेत्र एवं दूरांचल के छात्र रहते हैं। जिनमें अधिकांश छात्र छुट्टी पर निकल गए और जो बचे थे वो होली खेलने के बाद अपने घर चले गए और साथ में ले गए अपने दोस्तों के साथ होली का रंगीला अनुभव।