राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने रविवार को स्थानीय स्वयंवर विवाह भवन दामोदरपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में भारी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत किया। मौके पर रंग गुलाल लगाकर लोगो ने आपस में गला मिले एवं एक दूसरे को आपसी सद्भाव भाईचारा बनाए रखने का पैगाम दिया। समारोह में उपस्थित लोगों ने लोक संगीत एवं होली गीत गाकर पूरे माहौल को होली मय बना दिया। लोगों ने रंग-बिरंगे स्वादिष्ट भोजन का भी जमकर लुफ्त उठाया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर आपसी सद्भाव भाईचारा बनाए रखने के लिए इस तरह का आयोजन करता हूं। इस तरह का आयोजन मेरे एवं मेरे साथियों के लिए नया मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई का संदेश भी देता है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD