राज्य के कुलपति विहीन चार में से दो विश्वविद्यालयों को रविवार की शाम नया कुलपति मिल गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार की शाम हुई मुलाकात और सर्च कमेटी द्वारा सौंपे गये पैनल पर विमर्श के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने दो विश्वविद्यालयों में कुलपति जबकि एक में प्रति कुलपति की नियुक्ति कर दी। प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय को बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर का कुलपति नियुक्ति किया गया है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) पटना और बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में कुलपति जबकि मगध विवि में प्रति कुलपति की नियुक्ति की गई है। प्रो. एचएन प्रसाद एनओयू के कुलपति बनाए गए हैं।वहीं प्रो. विभूति नारायण सिंह मगध विवि के प्रो वीसी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 के जून से स्थायी कुलपति का पद रिक्त है। उस समय डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद स्थायी वीसी की नियुक्ति नहीं हो सकी थी। कुलपति यहां प्रभार में ही काम कर रहे थे।