हाेली के अवसर पर शहरवासियाें काे जल संकट का सामना नहीं करना हाेगा। साेमवार सुबह 10 से मंगलवार रात के 10 बजे तक लगातार नगर निगम के पंपाें से पानी की आपूर्ति  हाेगी। नगर आयुक्त  मनेश कुमार मीणा ने इस संदर्भ में जलकार्य शाखा काे आदेश जारी कर दिया है। साथ ही कर्मचारियाें की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। सहायक अभियंता निशांत पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे। वहीं, हाेलिका दहन के सभी स्थलाें पर बिजली व्यवस्था के लिए महफूज आलम  व संताेष कुमार काे जिम्मेदारी दी गई है। सफाई के साथ पानी टैंकर के लिए बहलखाना प्रभारी, सभी अंचल निरीक्षक व सफाई प्रभारी काे निर्देश दिया गया है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD