गरीबस्थान इलाके में नाला सफाई काे लेकर नगर निगम के दावाें की पाेल खुल गई है। शुक्रवार काे मुख्य सड़क सहित आधा दर्जन माेहल्ले की सड़क व गली में नाले का दूषित पानी भर गया है। स्थानीय लाेगाें का घराें से बाहर निकलना बंद है। पिछले सप्ताह गाेला राेड में पुराने कल्वर्ट के धंसने के कारण अचानक से पांच वार्डाें की पानी निकासी का रास्ता बंद हाे गया। लाेगाें के आक्रोश व प्रदर्शन के बाद रास्ता खाेलने के नाम पर खानापूर्ति हुई। निगम प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि तेजी से माेहल्ले से पानी निकलने लगा है। हालांकि, हालात में कुछ सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार काे हुई हल्की बारिश के बाद स्थिति और बदतर हाे गई है। कल्वर्ट निर्माण की प्रक्रिया भी सुस्त पड़ गई है।
Input : Dainik Bhaskar