पटना : बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में गांव-गांव तक ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए सभी ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाना अनिवार्य है। काफी हद तक केबल बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। फिर भी काफी काम बचा हुआ है। ये बातें केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को संचार सदन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही।

Image result for broadband ravi shankar

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर हाल बचे कार्यो को 30 जून तक पूरा करना होगा। अगले माह तक हर हाल में ब्रॉडबैंड की सेवा बिहार के गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। मालूम हो कि दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रलय एवं राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने एवं ब्रॉडबैंड रेडीनेस इंडेक्स को लागू कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में कार्य की समीक्षा की गई। राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड केबल बिछाने की स्थिति पर चर्चा हुई।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD