अमेरिका और ता’लिबान के बीच हाल ही में शांति समझौता हो गया है। बीते मंगलवार अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से हटना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, स्थिति सामान्य होती नहीं दिखती। शुक्रवार-शनिवार को समझौता के बावजूद अफगान सेना पर 95 ह’मले हुए। शांति समझौते के बीच सामने आई एक ही परिवार के इन सात बच्चों की तस्वीर ने यु’द्ध के स्याह दिनों की कड़वी यादें ताजा कर दी हैं। इन पांच लड़कों और दो लड़कियों ने मो’र्टार ध’माके में अपने पैर खो दिए थे। ये बच्चे स्कूल जाते समय ध’माके की चपेट में आ गए थे। यह ह’मला अप्रैल 2019 में ननगरहर प्रांत के जलालाबाद में हुआ था। बहरहाल, शांति समझौता भी शांति ला पाएगा, इस पर अफगानियों को भी भरोसा नहीं है।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.