पटना/मुजफ्फरपुर | मुजफ्फरपुर समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को भी बारिश हुई। जमुई में 17 घंटे में 29.8 एमएम बारिश हुई, जो पिछले 15 वर्षों में सर्वाधिक है। उधर, रोहतास अौर सीवान में ओले गिरे। तेज आंधी व ओलावृष्टि से आम, गेहूं, सरसो, टमाटर व प्याज की फसल को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड और यूपी के ऊपरी हिस्से पर एक टर्फ रेखा बनी हुई है। इसी वजह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। रविवार और सोमवार को भी बारिश के आसार हैं। हालांकि 20 मार्च तक बादल छाए रहेंगे।