तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के गु’नहगाराें काे फां’सी देने की तैयारी शुरू कर दी है। जेल अधिकारियाें ने उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पवन ज’ल्ला’द काे फां’सी देने के दिन से तीन दिन पहले 17 मार्च को तिहाड़ जेल आकर रिपाेर्ट करने काे कहा है। उनके आने के बाद अधिकारी एक बार फिर डमी फां’सी देकर टेस्टिंग करेंगे। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की काेर्ट ने चाराें गु’नहगाराें मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय सिंह (31) काे 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे फांसी देने का वॉरंट जारी किया था।

दो’षियों ने की परिजनों से मुलाकात

कानूनी विकल्पाें के बचे हाेने के कारण फां’सी की तारीख इससे पहले तीन बार टाली जा चुकी थी। मुकेश, पवन और विनय अपने-अपने परिवारों से मुलाकात कर चुके हैं। जेल अफसरों ने अक्षय के परिवार को फां’सी से पहले अंतिम मुलाकात की तारीख के बारे में लिखा है।

दो’षियों के 13 परिजनाें ने मांगी इ’च्छामृ’त्यु

गु’नहगाराें के बुजुर्ग माता-पिता, भाई-बहन व बच्चाें सहित 13 परिजनों ने रविवार काे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काे चिट्ठी भेजकर अपने लिए इ’च्छा’मृत्यु की अनुमति मांगी है। चिट्‌ठी में कहा गया है कि हमारे अनुरोध को स्वीकार करें और भविष्य में होने वाले किसी भी अपराध को रोकें, ताकि नि’र्भया जैसी दूसरी घ’टना न हो और अदालत को ऐसा न करना पड़े कि एक के स्थान पर पांच लोगों को फां’सी देनी पड़े।’’ उन्हाेंने चिट्ठी में लिखा है कि ऐसा काेई पा’पी नहीं हैं, जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता है।

input: Daink jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD