PATNA: देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस सिर्फ लोगों को हाथ धोना सिखा रहे हैं. इसके अलावे इन एक्टर और एक्ट्रेस का कोई समाजिक सरोकार नहीं है. लेकिन साउथ एक्टर पवन कल्याण ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम रिलीफ फंड में एक करोड़ रुपए देने वाले हैं. इसके अलावे वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये देंगे. पवन से भोजपुरी एक्टरों के कुछ सिखना चाहिए.
सिर्फ ताली बजाकर खुश हैं निरहुआ
भोजपुरी एक्टर निरहुआ बीजेपी के नेता भी हैं. लेकिन एक पैसा भी कोरोना से लड़ने के लिए पीएम फंड में नहीं दिए. भोजपुरी एक्टर और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन का भी यही हाल हैं. मनोज और रवि किशन भी आगे नहीं आए. ये दोनों नेता भी ताली और शंख बजाकर अपना कर्तव्य भूल गए. पवन सिंह होली में खूब कमरिया लचका रहे थे. लेकिन इस कोरोना संकट में वह भी खामोश हैं. सिर्फ फेसबुक पर कोरोना को गंभीर बता रहे हैं. होली में तोर माई जिंदाबाद और मौसियों जिंदाबाद करने के बाद खेसारी खामोश है. ये सभी एक्टर पीएम मोदी की तारीफ करते हैं. लेकिन इस संकट में पीछे हैं.
Input : First Bihar