एक तरफ देश में जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी तरफ बिहार में डाटा अपडेट नहीं हो पा रहा। बिहार में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए किट खत्म हो चुका है और यही वजह है कि यहां नए संदिग्धों की जांच बंद पड़ी है। बिहार में जांच किट की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने पहल की है जिसके बाद अभी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टेस्ट किट बिहार पहुंच जाएगा।

शुक्रवार को राज्य में नए संदिग्धों की जांच नहीं हो सकी। टेस्ट किट उपलब्ध नहीं होने के कारण आरएमआरआई में किसी भी तरह की नई जांच नहीं की गई हालांकि आरएमआरआई को सैनिटाइज जरूर किया गया। बिहार में टेस्ट के खत्म होने की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आईसीएमआर राज्य सरकार और एनआईबी पुणे के बीच कोआर्डिनेशन कर तत्काल टेस्ट किट बनाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि आज स्पेशल फ्लाइट से टेस्ट किट की नई खेप बिहार पहुंचेगी जिसके बाद जांच में तेजी आने की संभावना है।

बिहार में कोरोना संदिग्धों की नई जांच नहीं होने के कारण आंकड़े जहां के तहां पड़े हुए हैं। बिहार में अब तक 9 कोरोनावायरस के पाए गए हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है हालांकि आज उन संदिग्धों की जांच रिपोर्ट सामने आनी है जिनका सैंपल पहले ही लिया गया था।

Input : First Bihar jharkhand

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD