नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से निपटने के लिए बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशभर के लोगों से पीएम केयर फंड (PM Care Fund) में अपनी स्वेच्छा से डोनेट करने को आह्वान किया था. पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद देशभर में लोग अपनी सक्षमता के आधार पर इस फंड में डोनेट कर रहे हैं. अब रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने और रेल राज्य मंत्री ने भी इस फंड में अपनी एक महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है. पीयूष गोयल ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी.
पीयूष गोयल द्वारा दी गई इस जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री के अलावा रेलवे के 13 लाख कर्मचारी और पब्लिक सेक्टर ईकाईयों के कर्मचारी अपनी एक दिन की सैलरी भी पीएम केयर फंड में डोनेट करेंगे. कुल मिलाकर पीएम केयर फंड में यह रकम 151 करोड़ रुपये की होगी.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी के आह्वान पर मैं और मेरे साथी रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी जी एक महीने के, तथा रेलवे के 13 लाख, व PSU के साथी एक दिन के वेतन से, PM CARES में ₹151 करोड़ की राशि का सहयोग देंगे.’
PM @NarendraModi जी के आह्वान पर मैं और मेरे साथी रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी जी एक महीने के, तथा रेलवे के 13 लाख, व PSU के साथी एक दिन के वेतन से, PM CARES में ₹151 करोड़ की राशि का सहयोग देंगे।
साथियों के सहयोग से अभिभूत हूं, मेरी प्रार्थना है कि देश स्वस्थ व सुरक्षित हो।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 29, 2020
65 लाख पेंशनर्स भी देंगे एक दिन की पेंशन
बता दें कि रविवार को ही कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों के एक फोरम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister Relief Fund) में देने का निर्णय किया है. EPS-95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है.
अखिल भारतीय ईपीएस-95 पेंशनभोगी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने रविवार को एक बयान में कहा, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद की इच्छा जतायी है. इसके तहत हम सभी ने अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे. पत्र की प्रति वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्यों और केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त को भी भेजी गयी है.
Input : News18