कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों ने जानलेवा प्रदूषण पर काफी हद तक शिकंजा कस दिया है। रविवार को देशभर के शहरों की हवा सांस लेने लायक रही। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब देश के तमाम शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से कम रहा हो। लॉकडाउन के चलते सड़कों पर न के बराबर वाहन उतर रहे हैं। वहीं, होटलों-रेस्टोरेंटों में खान-पान, निर्माण कार्यों जैसी तमाम गतिविधियों पर भी पाबंदी लगी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी का क्रम भी जारी है। इन वजहों से प्रदूषण में कमी आ गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को भारत के किसी भी शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक से ऊपर नहीं रहा। जान लें कि शून्य से पचास तक के सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 तक के सूचकांक को संतोषजनक और 101 से 200 तक के सूचकांक को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। 201 से 300 तक सूचकांक को खराब, 301 से 400 तक के सूचकांक को बेहद खराब और 401 से 500 तक के सूचकांक को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।
इस तरह हैं हालात : रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 62, गाजियाबाद का 48 , आगरा का 52, अहमदाबाद का 74, अंबाला का 39, बेंगलुरु का 63, चंडीगढ़ का 36, चेन्नई का 46, कानपुर का 48, लखनऊ का 58, पटना का सूचकांक 69 अंक पर रहा। गुवाहाटी का सूचकांक सबसे ज्यादा 174 अंक पर और मुजफ्फरपुर का सूचकांक 153 अंक पर रहा।
आज हल्के बादल छाए रहेंगे
राजधानी में सोमवार को हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। सफदरजंग स्थित मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।