मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान कीढुलाई के लिए गाडि़यों को ऑनलाइन पास देने की सुविधा शुरू कर दी गई है। व्यवसायी ऑनलाइन आवेदन कर पास प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन की भी सुविधा जारी है।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए डीटीओ रजनीश लाल ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर 6202751134 या ई मेल [email protected] पर आवेदन कर गाड़ी का पास प्राप्त किया जा सकता है। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार अनिवार्य सेवा के तहत दवा, दूध, सब्जी, फल व राशन सामग्रियों की ढुलाई के लिए गाडि़यों को पास जारी हो रहा है। सोमवार तक कुल 30 गाडि़यों का पास जारी हो सका। पास के लिए जीएसटी, ड्राइविंग लाइसेंस व गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन की प्रति ली जाती है। ऑफलाइन के लिए लोगों को डीटीओ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर पास ले सकते है। ऑनलाइन पास सुविधा शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले व्यावसायियों को अन्य की सुविधा होगी। लॉकडाउन के कारण गाडि़यों के परिचालन बंद होने से ग्रामीण इलाके के लोगों को पास लेने में परेशानी हो रही थी।
Input : Hindustan