मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनो में जान होती है.
पंख से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है.
इस कहावत को फुलार ग्रुप ने चरितार्थ कर दिखाया है.एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसे महामारी के चपेट में है.पूरे हिंदुस्तान में लॉक डाउन लागू है.लोग अपने घरों में बंद है.ज्यादातर लोग डरे व सहमे हुए है.न जाने कितमे ऐसे परिवार है जो आज भुखमरी के कगार पर है.ऐसे में मुज़फ्फरपुर ज़िले में एक अनोखा पहल देखने को मिला है.जहाँ फुलार ग्रुप के द्वारा सैकड़ो गरीब परिवार को आलू,चावल,बिस्कुट इत्यादि निःशुल्क वितरण किया गया है.
आपको बता दे कि महामारी के कारण बिहार में भी लॉकडाउन लागू है.ऐसे भी डेली कमा कर खाने वालों को भुखमरी का सामना करना पर रहा है.मुजफ्फरपुर नगर निगम के द्वारा एक लिस्ट जाड़ी किया गया है.जिसके आधार पर ज़िले के वार्ड संख्या 8 और 10 में फुलार ग्रुप के द्वारा खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया.बता दे कि करीब 800 पैकेट का वितरण किया गया है.प्रत्येक पैकेट में एक किलो चावल,एक किलो आलू,ब्रेड,बिस्कुट और मैगी का पैकेट रखा गया था.जिसें दोनो वार्ड में घर घर जा कर बाटा गया है.जिसमे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ तेज़ नारायण,प्रणव कुमार,चंद्र शेखर,अभय राज इत्यादि मौजूद थे.
फुलार ग्रुप के एमडी प्रणव कुमार ने बताया कि देश महामारी के दौर से गुजर रहा है.हमारे ज़िले में बहुत सारे ऐसे परिवार है जो भुखमरी के कगार पर है.इसलिए हमलोगों ने एक पहल शुरू किया है.जिसमे प्रत्येक दिन ज़िले के अलग अलग जगहों पर जा कर गरीब परिवार में हमलोग खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे.