रामनवमी पर अयाेध्या में इस बार पटना के महावीर मंदिर द्वारा उपलब्ध कराए गए नैवेद्यम लड्डू और हलवा प्रसाद से रामलला का भाेग लगा। भगवान काे भाेग लगाने के बाद वही प्रसाद भक्ताें के बीच वितरित किया गया। पूजा श्री रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला स्थान के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने की। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशाेर कुणाल ने बताया कि रामनवमी पर रामलला के भाेग में महावीर मंदिर काे माैका मिला, यह पूरे बिहार के लिए गाैरव की बात है। भाेग के लिए 500 किलाे नैवेद्यम लड्डू और 250 किलाे हलवा प्रसाद उपलब्ध कराया गया। किशाेर कुणाल के अनुसार अयाेध्या के ओकरी में चल रही राम रसोई  के हेड पी ज्ञानेंद्र की देखरेख में नैवेद्यम लड्डू औरहलवा बनवाया गया। भगवान श्रीराम को भोग लगाने के बाद यहीं भक्तों में प्रसाद स्वरूप बंटा गया। इसके अलावा महावीर मंदिर के द्वारा 27 मार्च से ही अयाेध्या में हर दिन राम रसाेई में दाे से तीन हजार लाेगाें के लिए खाना बन रहा है, जिसका वितरण वहां के प्रशासन की मदद से घूम-घूम कर कराया जा रहा है। जरूरतमंदाें के लिए भाेजन की व्यवस्था लगातार जारी रहेगी।

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.