कोरोना वायरस महामारी के बीच मौसम विभाग ने 6 अप्रैल तक तापमान में गिरावट की आशंका जताई है. पटना सहित बिहार के कई जिलों में 6 अप्रैल तक दिन में तेज धूप होगी इसके बावजूद भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी.

तेज धूप के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और शाम होते ही तापमान में गिरावट शुरू होगी. वहीं कई जगहों पर 7 अप्रैल को हल्की बारिश होने का अनुमान है.

बता दें कि 20 मार्च के बाद से ही मौसम लगातार बदल रहा है. कभी तेज धूप से लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है तो कभी तापमान अचानक से कम हो जा रहा है.

बिहार के उत्तर मध्य हिस्से के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा ,समस्तीपुर के साथ ही उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, मधेपुरा, सहरसा पूर्णिया में 7 अप्रैल को हल्की हल्की बारिश होने का अनुमान है. पटना में आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD