बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कोरोना संकट में मदद का ऐसा हाथ बढ़ाया है कि उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. हाल ही में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने एक बयान जारी करके बताया था कि कैसे वो 7 अलग-अलग तरीकों से इस संकट में खाने से लेकर पैसे देने तक मदद करेंगे. अब नई खबर सामने आई है कि शाहरुख और गौरी (Shahrukh Khan and Gauri Khan) ने अपनी 4 मंजिला इमारत बीएमसी को सौंप दी है. शाहरुख ने ये इमारत बीएमसी (BMC) को क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) बनाने के लिए दी है, जहां बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को रखा जाएगा.
मुंबई की नगरपालिका (बीएमसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, ‘हम शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अपनी 4 मंजिला इमारत (ऑफिस इमारत) हमें मदद के तौर पर दी है, जो पूरी सुविधाओं से युक्त है और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को क्वारंटीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उनके ये मदद काफी विचारणीय और समय से मिली है.’
We thank @iamsrk & @gaurikhan for offering their 4-storey personal office space to help expand our Quarantine capacity equipped with essentials for quarantined children, women & elderly.
Indeed a thoughtful & timely gesture!#AnythingForMumbai#NaToCorona https://t.co/4p9el14CvF
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 4, 2020
शाहरुख खान की इस बड़ी मदद के बारे में जैसे ही बीएमसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, ट्विटर पर एक बार फिर शाहरुख की तारीफ होने लगी. शाहरुख की इस मदद के तुरंत बाद ट्विटर पर #srkofficeforquarantine ट्रेंड करने लगा.
Another amazing gesture from sabse bada dilwala! ❤️❤️❤️ Thanks @mybmc for revealing this! 🙏#SRKOfficeForQuarantine pic.twitter.com/7p9ANx8APH
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 4, 2020
Super Move From Shah Rukh Khan!
Today @iamsrk ‘s personal office given to be used for quarantine facility. In addition to the series of initiatives/donation #COVID19#SRKOfficeForQuarantine #COVID2019 https://t.co/es7Lm10DA0
— Jebi Mather (@AdvJebiMather) April 4, 2020
Thank to @iamsrk & @gaurikhan for offering their 4-storey personal office space to help expand
Quarantine capacity equipped with essentials for quarantined children, women & elderly.Indeed a thoughtful & timely gesture!#SRKOfficeForQuarantine pic.twitter.com/zSMYPJvuRU
— JUST A FAN. (BRK) (@iamsrkfan_brk) April 4, 2020
https://twitter.com/BrijwaSrk/status/1246315024630472704
बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में 7 अलग-अलग तरीके से कोरोना संकट के इस दौर में डोनेशन दी है. उन्होंने ये खुलासा रेड चिलीज के ट्विटर एकाउंट के जरिए किया है. वहीं इस दौरान उन्होंने डोनेशन एमाउंट को लेकर कोई बात नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर शाहरुख के कदम से इंप्रेस्ड कई फैंस ने बता दिया है कि शाहरुख ने कितने करोड़ का योगदान दिया है. हालांकि ये आंकड़े कितने सही है इस पर न्यूज-18 की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. एक पत्रकारा ने सूत्रों के हवाले से ट्विटर पर दावा किया है कि शाहरुख ने लगभग 70 करोड़ का डोनेशन दिया है.
7 तरीके से करने वाले हैं मदद
शाहरुख खान ने पहला- डोनेशन PM Cares Fund में दिया, दूसरा- योगदान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, तीसरा- स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (जिसके मुताबिक 50 हाजर PEP किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी), चौथा- योगदान संस्था एक-साथ: द अर्थ फाउंडेशन को दिया (जिसके तहत 5500 परिवारों को महीने तक मुफ्त खाना खिलाया जाएगा), पांचवां डोनेशन- रोटी फाउंडेशन को (जो हर दिन 10,000 लोगों को एक महीने तक 3 लाख खाने कि किट उपलब्ध कराएगा), छठवां योगदान संस्था वर्किंग पीपल्स चार्टर को दिया (जो दिल्ली के 2500 डेली वेज वर्कर्स तक राशन और खान के चीजें पहुंचा रही है), इसके साथ ही शाहरुख खान ने सातवां योगदान- यूपी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए मासिक वेतन का भी ऐलान किया.
Input : News18