दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात से लौटने के संदेह पर नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध की हरकतों से वहां तैनात गार्ड भी परेशान हैं। संदिग्ध के खून के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। लिहाजा उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

शनिवार को वार्ड में संदिग्ध जमाती ने शोर मचाना शुरू किया। उसके शोर मचाने से वहां भर्ती अन्य मरीज जब परेशान होने लगे तो गेट पर तैनात गार्ड उसे शांत कराने पहुंचा। गार्ड के समझाने पर संदिग्ध जमाती ने जेब से 50 रुपये निकाले और मुंह में ऊंगली डालकर नोट में थूक लगा दिया। इसके बाद गार्ड को देने लगा। उसने गार्ड से कहा, तुमलोग बहुत काम कर रहे हो। इसे रख लो काम आएगा।

नोट पर थूक लगाते देख गार्ड ने अन्य कर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद वह वहां भाग खड़ा हुआ। इससे अस्पताल में खलबली मच गई। देखते ही देखते अफवाह उड़ गई कि कोरोना का संदिग्ध थूक लगाकर रुपये देकर इसे फैला रहा है।

इधर, अनुमंडल अस्पताल के डॉ. शिव कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में तीन अन्य संदिग्ध के साथ उसे रखा गया था। लेकिन उसकी हरकतों को देखकर उसे अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की थी। इसपर उसकी हरकत और बढ़ गई थी। जिस वार्ड में उसे रखा गया है, उसकी चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन समेत वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। उसपर कड़ी नजर रखी जा रही है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Input : Live Hindustan

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD