केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री(HRD Minister) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि देश में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान कम होगा. आगे जो भी स्थिति बनेगी उसकी सरकार समीक्षा करेगी और उस पर निर्णय लेगी.

एचआरडी मंत्री ने रविवार को पीटीआई से कहा कि छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा सरकार और हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिये तैयार है कि यदि स्कूल, कॉलेज को 14 अप्रैल के बाद भी बंद रखने की जरूरत पड़ी तो छात्रों की पढ़ाई-लिखाई का नुकसान नहीं होने देंगे.

समय तय करेगा लॉकडाउन की स्थिति

देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है. इस पर कई मंत्रालयों की योजना के बारे में बात करते हुए पोखरियाल ने कहा कि इस वक्त कोई फैसला लेना मुश्किल है. हम 14 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि स्कूल, कॉलेज खुलेंगे या बंद रहेंगे.

खुलेंगे स्‍कूल तो होंगे एग्‍जाम

एचआरडी मिनिस्‍टर ने कहा कि देश में 34 करोड़ छात्र हैं, जो अमेरिका की आबादी से अधिक है. वे हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं, ऐसे में छात्रों एवं अध्यापकों की सुरक्षा सरकार के लिये सर्वोपरि है. उन्‍होंने कहा कि फिलहाल, विभिन्न सरकारी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही है. निशंक ने कहा, ‘मैं लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज द्वारा अनुपालन की जा रही सभी कार्य योजना की नियमित रूप से समीक्षा कर रहा हूं. स्थिति में सुधार आने पर और लॉकडाउन खत्म होने पर लंबित परीक्षाएं संचालित करने और (उत्तर पुस्तिकाओं का) मूल्यांकन करने के लिये पहले से ही एक योजना तैयार है.

चलेगा मीटिंग्‍स का दौर

कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए प्रभावी देशव्यापी लॉकडाउन की पहली मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. आगे जैसे भी हालात होंगे उस हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी. लॉकडाउन की समीक्षा में लगे अधिकारियों के अनुसार अभी पूरा ध्यान कोरोना के प्रसार को नियंत्रण में रखने, स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त रखने और लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की आपूर्ति को बहाल रखने पर है.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच जिम और पार्क बंद हैं, लोग घरों पर रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखने का संदेश देते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने, किताबें पढ़ने, फिल्में देखने, ध्यान लगाने, नृत्य करने और संगीत सुनने के लिए कहा है.

Input : News18

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD