कोरोना वायरस Coronavirus के खौफ से पूरी दुनिया डरी हुई है. इसका प्रकोप दिन पर दिन अपना पैर पसारता जा रहा है. इस वायरस से जंग में देशभर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में इस वायरस से जंग के लिए देश का तकरीबन हर नागरिक अपने अपने तरीके से योगदान दे रहा है. हालही में शाहरुख खान Shahrukh Khan ने देश की ऐसी मुश्किल घड़ी में दिल खोलकर डोनेशन दिया. जिसकी चारों तरफ चर्चा बनी हुई है. हालांकि शाहरुख खान ने खुद डोनेसन का एमाउंट नहीं बताया लेकिन उनके फैंस ने इसे लेकर खुलासा कर दिया.

सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ऑफिशियल…शाहरुख खान ने कोविड-19 से जंग के लिए 70 करोड़ दिए हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने भी कहा कि शाहरुख ने 70 करोड़ से ज्यादा के डोनेशन दिया है. ये फिल्म इंडस्ट्री में अब तक किसी भी सेलेब्रिटी द्वारा दी गई धनराशी में सबसे ज्यादा है. शाहरुख आपसे बेहतर कोई नहीं है. आप हर काम को किंग की तरह करते हो. मैं आपका फैन होने पर गर्व करता हूं.

बताते चलें कि बॉलीवुड के किंग द्वारा दिल खोलकर दान देने पर महाराष्ट्र के सीएम उद्वर ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने उनका धन्यवाद दिया. इसके बाद अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल arind kejriwal भी शाहरुख खान shahrukh khan को थैंक्यू बोला है. जिसपर शाहरुख खान ने दिल्ली स्टाइल में जवाब दिया है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, शुक्रिया शाहरुख जी, इस मुश्किल घड़ी में आपका योददान कई लोगों की जिंदगी संवारेगा. अब इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, सर आप को दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो. अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे. ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे.

इसके बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी मजेदार जवाब मिला है. इसमें लिखा था, बादशाह को हुक्म नहीं करते, साथ में चक दे हैशटैग भी दिया. शाहरुख के इस जवाब के बाद

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD