कोरोना वायरस Coronavirus के खौफ से पूरी दुनिया डरी हुई है. इसका प्रकोप दिन पर दिन अपना पैर पसारता जा रहा है. इस वायरस से जंग में देशभर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में इस वायरस से जंग के लिए देश का तकरीबन हर नागरिक अपने अपने तरीके से योगदान दे रहा है. हालही में शाहरुख खान Shahrukh Khan ने देश की ऐसी मुश्किल घड़ी में दिल खोलकर डोनेशन दिया. जिसकी चारों तरफ चर्चा बनी हुई है. हालांकि शाहरुख खान ने खुद डोनेसन का एमाउंट नहीं बताया लेकिन उनके फैंस ने इसे लेकर खुलासा कर दिया.
SRK Donated (approx.)
PM Care Fund – 10cr
CM Relief Fund – 10cr
50K PPE Kits – 12.5cr
Food For Poor Family- 5cr
3 Lakh Meal kits – 5cr
1 month Grocery For 2500 people-
2-3cr
Acid Attack Survivors – 1cr@iamsrk 🇮🇳❤️
#दानकर्ता_शाहरूखखान pic.twitter.com/4VTOjARmwi— ERHAN Pathaan (@SRKsYoddha1) April 3, 2020
सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ऑफिशियल…शाहरुख खान ने कोविड-19 से जंग के लिए 70 करोड़ दिए हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने भी कहा कि शाहरुख ने 70 करोड़ से ज्यादा के डोनेशन दिया है. ये फिल्म इंडस्ट्री में अब तक किसी भी सेलेब्रिटी द्वारा दी गई धनराशी में सबसे ज्यादा है. शाहरुख आपसे बेहतर कोई नहीं है. आप हर काम को किंग की तरह करते हो. मैं आपका फैन होने पर गर्व करता हूं.
Sources: #ShahRukhKhan has donated over Rs 70 crore in kind to fight #COVID19India
But his lips are sealed on the amount!देनहार कोई और है भेजत सो दिन रात
लोग भरम हम पै धरै याते नीचे नैन । – Rahim pic.twitter.com/Fbs1XMoh0R— Dr. Ramachandran Srinivasan (@indiarama) April 3, 2020
बताते चलें कि बॉलीवुड के किंग द्वारा दिल खोलकर दान देने पर महाराष्ट्र के सीएम उद्वर ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने उनका धन्यवाद दिया. इसके बाद अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल arind kejriwal भी शाहरुख खान shahrukh khan को थैंक्यू बोला है. जिसपर शाहरुख खान ने दिल्ली स्टाइल में जवाब दिया है.
OFFICIAL .. SRK has donated over 70 crores😳🙏#SRK #ShahRukhKhan pic.twitter.com/zlBuMgR8ol
— Troll SRK Haters (@trollsrkhaters5) April 3, 2020
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, शुक्रिया शाहरुख जी, इस मुश्किल घड़ी में आपका योददान कई लोगों की जिंदगी संवारेगा. अब इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, सर आप को दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो. अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे. ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे.
इसके बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी मजेदार जवाब मिला है. इसमें लिखा था, बादशाह को हुक्म नहीं करते, साथ में चक दे हैशटैग भी दिया. शाहरुख के इस जवाब के बाद