कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त रूप से N-95 मास्क (Face Mask) की जरूरत है. जानिए किन खूबियों से लैस (Benefits of Wearing Mask) होता है एडवांस तकनीक वाला मास्क?
- (COVID-19) से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त रूप से N-95 मास्क (Face Mask) की जरूरत है. जानिए किन खूबियों से लैस (Benefits of Wearing Mask) होता है एडवांस तकनीक वाला मास्क?
इस मास्क की खूबी है कि वो 95% उड़ने वाले दूषित कणों से बचाता है. ये सर्जिकल मास्क से ज्यादा असरदार होता है.
इस मास्क में पांच लेयर होती हैं. इनमें न चिपकने वाला कपड़ा, फिल्टर कपड़े की कई लेयर होती हैं.
2. एन95 मास्क की खासियत होती है कि इसमें लीकेज नहीं होती है. यानि सांस लेते वक्त किनारों से हवा नहीं प्रवेश करती है. जो 95% आपको कणों से बचाता है
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इन मास्कों की ज्यादा जरूरत होती है. क्योंकि वो लगातार संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में होते हैं. साथ ही मेडिकल प्रक्रिया के दौरान उनका एक्सपोज़र रोगियों के साथ ज्यादा होता है.