कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत अभी लॉकडाउन है और कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहा है। पिछले सप्ताह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए 21 दिनों के पूरे देश में लॉकडउन की घोषणा की। जैसा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के फैसले को मान कर लॉकडाउन में है ऐसी स्थिति में उनकी जिंदगी को भी बचाना महत्वपूर्ण है, जो गरीब अप्रवासी मजदूर हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं और लॉकडाउन के कारण अलग अलग राज्यों में फंसे हैं और खाने पीने की समस्या से जूझ रहे हैं।

Sunday NEHA KAKKAR Live Concert got POSTPONED at Nagavara ...

से लोगों के मदद के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कार्यालय पीएम केयर फंड के साथ सामने आया है।

देश के इन नागरिकों के मदद के लिए टी सीरीज और रेड एफ एम लेकर आ रहा है सबसे बड़ा डिजिटल कंसर्ट “द केयर कंसर्ट” जो 11 अप्रैल को शाम 6 बजे से शुरू होगा। इसका प्रसारण टी सीरिज और रेड एफ एम के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के माध्यम से होगा। साथ ही ये डिजिटल कॉन्सर्ट रेड एफ एम पर भी लाइव प्रसारित होगा। टी सीरिज और रेड एफ एम के तरफ से यह एक प्रयास है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश को एकजुट करने का और पीएम केयर फंड के लिए पैसे जुटाने का।

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

इस कंसर्ट में जाने माने कलाकार जैसे नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार, अरमान मलिक, अमान मलिक, जुबिन नौटियाल, हनी सिंह जैसे कई कलाकारअपनी प्रस्तुति देंगे।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD