जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर जिले के 16 प्रखंड के पीएचसी में बुधवार को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों का चमकी बुखार पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी एवं पचयत स्तरीय पददाधिकारियों , कर्मियों एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया।

 

इस अवसर पर केयर जिला संसाधन ईकाई के संजीव कुमार ने कहा इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें चमकी के कारण लक्षण के बारे में बताया गया। इसके बाद सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रांड के सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकरियों के साथ बैठक करेगें। साथ ही यह पीएचसी में उपलब्ध दवाईयों ग्लूकोमीटर सहित अन्य उपकरणों की वहां तैनात पदाधिकारियों से जानकारी लेगें। वहीं चमकी को लेकर सभी पीएचसी एपीएचसी पर दिवाल लेखन के कार्य की निगरानी आगे भी वरीय पदाधिकारियों को ही करनी होगी।

 

गुरुवार को होगा गृह भ्रमण

जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिन पंचायतों या गांवो को अधिकारियों ने गोद लिया है वे गुरुवार को उन पंचायतों में वे कूच करेगें। एवं संबंधित गांव में भ्रमण कर डोर टू डोर विजिट करेगें। इस क्रम मे उनके द्वारा एवं पंचायत स्तरीय समन्वय समिति द्वारा चमकी बुखार की रोकथाम एवं उनसे बचाव के तरीके और रोकथाम के संबंध में घरवालों या गांव वालों को जानकारी भी देगें।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों का भी होगा प्रशिक्षण

एईएस से संबंधित प्रशिक्षण सदर अस्पताल में पदास्थापित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, ग्रेड ए नर्स, एनएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट एवं सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का कराया जाना है। कुल 28 चिकित्सा पदाधिकारी ,32 ए ग्रेड नर्स, और 22 एएनएम, 4लैब टेक्नीशियन सहित एक फाॅर्माशिष्ट को प्रशिक्षण मिलेगा। यह प्रशिक्षण 10 अप्रैल से शुरु होकर 14 अप्रैल तक चलेगा।

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.