23 मार्च के बाद दिल्ली से आई वैशाली सांसद वीणा देवी काे भी काेराेना जांच से गुजरना हाेगा। 15 मार्च के बाद सांसद वीणा देवी के माेबाइल नंबर की लाेकेशन बिहार से बाहर पाई गई है। बिहार से बाहर की यात्रा करने के कारण उनकी संक्रमण जांच करवाया जाना है। वैशाली डीएम ने इस बाबत मुजफ्फरपुर डीएम काे पत्र लिखा है। साथ ही सांसद वीणा देवी से भी अनुराेध किया है कि वह अपनी जांच खुद करा लें। मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वैशाली की सूची में सांसद का नाम शामिल है। इधर, वैशाली सांसद वीणा देवी से जब जांच कराने काे लेकर पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि वह 24 मार्च काे मुजफ्फरपुर पहुंची हैं। उसके बाद से वह घर पर थीं। करीब 15 दिनाें तक वह अपने आवास पर ही थी। 15 दिन बीत जाने के कारण उन्हें जांच की काेई अवश्यकता नहीं है।

इनपुट : दैनिक भास्कर

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD