देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर गुरुवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरेाना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हई है। भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 तक बढ़ गई है।  इनमें 5218 सक्रिय मामले हैं। जबकि 478 ठीक हो कर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। अब तक 169 मौतें हुई हैं।

लव अग्रवाल ने कहा कि करनाल जिले में (हरियाणा) ‘एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गई है। भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को पीपीई के लिए विकसित किया गया है। 1.7 करोड़ पीपीई के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। 49,000 वेंटिलेटर का आदेश दिया गया है। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस से जारी लड़ाई के बीच करीब छह लाख फेस मास्क व 40,000 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर का उत्पादन किया है।

लव अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ने 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35,000 पैरामेडिक्स कर्मचारियों को तैनात किया है। 586 स्वास्थ्य इकाइयों की उनकी श्रृंखला, 45 उप-विभागीय अस्पताल, 56 मंडल अस्पताल, 8 उत्पादन इकाई अस्पताल और 16 जोनल अस्पताल कोरेाना वायरस से लड़ने के लिए अपनी महत्वपूर्ण सुविधाओं को समर्पित कर रहे हैं। उन्‍होंने का कि भारतीय रेलवे 80,000 आइसोलेशन बेड तैयार करने के लिए 5,000 कोचों को आइसोलेशन यूनिट में बदल रहा है, जिनमें से 3,250 को बदल दिया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 1,30,000 नमूनों का अब तक टेस्‍ट किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्‍ट आज तक पॉजीटिव है। पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजीटिवटी दर 3-5% के बीच है। इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है। कल हमने 13,143 नमूनों का परीक्षण किया।

Input : Dainik Jagran

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.