मुजफ्फरपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से मुजफ्फरपुर में 86 जमाती आए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जमातियाें के नाम पते के साथ उनका माेबाइल नंबर भी जिला प्रशासन काे भेजा है। अब एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में संचालित सर्विलांस सेल सभी के माेबाइल नंबर काे ट्रैक कर रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि ये जमाती जिले में कहां-कहां गए। सभी जमातियाें के ब्लड सैंपल का काेराेना टेस्ट किया जाना है।

जमातियाें के तलाश में सभी थानेदाराें काे भी यह सूची भेजी गई है। इसमें से माेबाइल पर संपर्क करने पर 40 लाेगाें काे पुलिस ने ट्रेस किया है। अब इन की स्क्रीनिंग की जाएगी। किसी में भी काेराेना के लक्षण मिले ताे ब्लड सैंपल पटना भेजा जाएगा।

175 नेपाली मजदूर मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में फंसे

यूपी के फिरोजाबाद से लौटे मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी में फंसे 175 नेपाली मजदूरोंं काे प्रशासन ने काेरलहिया स्थित सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैम्प में ठहराया है। ये मजदूर दाे दिनाें से भूखे थे। जिला प्रशासन ने मजदूरोंं की मेडिकल टीम से जांच कराई। उनका सैंपल लिया गया। सभी मजदूर नेपाल के सिरसा के हैं। मजदूरोंं ने बताया कि वे लाेग फिरोजाबाद के काेल्ड स्टोरेज में काम करते हैं। लाॅकडाउन हाेने से फिरोजाबाद में ही फंस गए।

गया : बाराचट्‌टी पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सस्पेंड
पटना| कोरोना की रोकथाम में लापरवाही के आरोप में गया जिले के बाराचट्टी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डाॅ. शंकर झा को निलंबित कर दिया गया। डीएम ने निलंबन की अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग से की थी। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त सचिव कोषांग की ओर से तय किया गया है।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD