मुजफ्फरपुर. डीएम के आदेश पर वैशाली से लोजपा सांसद वीणा देवी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एसकेएमसीएच) में जाकर कोरोवायरस की जांच कराई। इससे पहले वीणा देवी ने कोरोना की जांच कराने से इनकार कर दिया था। इसको लेकर वैशाली डीएम ने मुजफ्फरपुर के डीएम को पत्र लिखा था। डीएम के आदेश के बाद वैशाली सांसद जांच कराने अस्पताल पहुंचीं।
बता दें कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए बिहार सरकार अभियान चला रही है। इस क्रम में 15 मार्च के बाद सांसद वीणा देवी के मोबाइल नंबर की लोकेशन बिहार से बाहर पाई गई। बिहार से बाहर की यात्रा करने के कारण उन्हें संक्रमण की जांच के आदेश दिए गए थे।
बुधवार को जब वैशाली सांसद वीणा देवी से जांच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह 24 मार्च को मुजफ्फरपुर पहुंची हैं। उसके बाद से वह घर पर ही थीं। करीब 15 दिनों तक वह अपने आवास पर ही रहीं। 15 दिन बीत जाने के कारण उन्हें जांच की कोई आवश्यकता नहीं है।
Input : Dainik Bhaskar