नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने और हालात से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया हुआ है. इसके तहत लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है. लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो चौंकाने वाली हैं. ऐसी ही एक घटना आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से सामने आई है. यहां एक लड़की लॉकडाउन (India Lockdown) के दौरान घर से पैदल ही निकल पड़ी. उसकी मंजिल थी उसके गांव से 60 किमी दूर मौजूद उसका बॉयफ्रेंड. लड़की ने इस सफर को पैदल तय किया और उसके पास पहुंचकर उससे शादी कर ली.

यह कहानी आंध्र प्रदेश के कृष्‍णा जिले के हनुमान जंक्‍शन की रहने वाली 19 वर्षीय चितिकला भवानी की है. उसका बॉयफ्रेंड उसके गांव से 60 किमी दूर एदिपल्‍ली गांव में रहता है. उसका नाम साई पुन्‍नैया है.

भवानी और पुन्‍नैया चार साल से साथ में हैं. हाल ही में दोनों ने अपने रिश्‍ते के बारे में अपने-अपने परिवारों को बताया था. लेकिन उनके परिवारवाले इन दोनों के इस रिश्‍ते के लिए राजी नहीं थे. भवानी के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया.

इसके बाद जब भवानी और पुन्‍नैया के प्‍लान के मुताबिक दोनों भागने के लिए तैयार थे, तभी कोरोना वायरस के कारण देश में मोदी सरकार की ओर से 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया. ऐसे में दोनों घरों में ही फंस गए. लॉकडाउन के कई दिन गुजर जाने के बाद गुरुवार को भवानी ने घर से निकलकर अपने बॉयफ्रेंड पुन्‍नैया के पास जाने की ठानी. भवानी ने पैदल ही 60 किमी की दूरी तय की और पुन्‍नैया के पास पहुंच गई. दोनों ने शादी भी कर ली.

भवानी ने बताया, ‘हम लोगों ने लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद शादी करने की योजना बनाई थी. लेकिन मौजूदा हालात से ऐसा संभव नहीं लग रहा. सरकार शायद लॉकडाउन को आगे भी बढ़ा दे. इसलिए हम ज्‍यादा इंतजार नहीं कर सकते थे. इसीलिए मैं पैदल यहां तक आई.’

शादी कर लेने के बाद दोनों की मुसीबत बढ़ गई. दरअसल भवानी के घरवालों ने दोनों को धमकाना शुरू कर दिया. ऐसे में दोनों ने पुलिस के पास जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई. दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने भवानी के परिवार से काउंसिलिंग करने को कहा है. पुलिस के मुताबिक भवानी के घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD