प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सांसद अजय निषाद ने कहा है कि तब्लीगी जमात को आतंकी संगठन और उससे जुड़े जमातियों को आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को प्रशासन कठोर दंड दे। उनका कहना है कि आतंकवादी से कहीं ज्यादा जमाती खतरनाक बनकर सामने आए हैं। लॉकडाउन के बाद भी एक जगह से दूसरे जगह जाकर ये कोरोना के वायरस को समाज में फैलाते रहे हैं। देश में जो कोरोना के बढ़े आंकड़े आए हैं जमाती इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। सांसद निषाद ने सोमवार को मोबाइल कांफ्रङ्क्षसग के जरिए बातचीत करते हुए आगे बताया कि जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, एसएसपी , नगर आयुक्त की पूरी टीम, सफाईकर्मी, चिकित्सक व स्वास्क्थयकर्मी, पुलिस के जवान व सजग समाजिक व राजनीतिक संगठन के लोगों के कारण मूुजफ्फरपुर में अबतक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। यहां भी जमाती आए लेकिन प्रशासन की सजगता से उनको क्वारंटाइन कर दिया गया है।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लॉकडाउन के निर्णय व उसमें आम लोगों की मदद करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार से बाहर जो लोग रह रहे उनके खाते में एक हजार की राशि भेजी जा रही है। सांसद ने कहा कि उन्होंने खुद अबतक अपने आवास पर रहते हुए पांच हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर मदद की है। वहीं सांसद ने आम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, खुद बचने व समाज को बचाने की अपील की।