मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन के प्रारंभिक चरण में हीं राशन कि होम डिलीवरी के लिए शहर के 4 स्टोर्स के संपर्क सूत्र जनता से साझा करते हुए लाॅकडाउन में घर रहते सामान घर पर ही पाने और बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया था। इन संपर्क सूत्रों को शहर के विभिन्न अखबारों में आज भी प्रकाशित किया जा रहा है। साथ ही ये नंबर्स सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन के अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर किए गए थें,मगर शुरु से ही इन नंबरों पर कॉल लगाने पर कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, अब तो एक बिग बाजार के अलावा बाकी अन्य नंबर पर काॅल ही नहीं लगता है और बिग बाजार वाले नंबर पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता है।

चूकि जिला प्रशासन द्वारा 3-4 ही आउटलेट के नंबर ज़ारी किए गए थे इसलिए भी जनता को परेशानी का सामना करना पर रहा है, हर इलाके में अभी होम डिलीवरी कर रहे इच्छुक दुकानदारों और अन्य दुकानदारों का भी सहयोग ले कर उन दुकानदारों कि मदद लेने से आम जनता को घर में रहते हुए सामान मिल सकता है,शहर के अधिकांश इलाकों में दुकानदार नीजी रुप से होम डिलीवरी करा रहें हैं,प्रशासनिक स्तर पर उनका इस्तेमाल करने से लाॅकडाउन और प्रभावी ढंग से लागू हो पाएगा जहाँ लोगों को बाहर निकलने कि जरुरत कम पड़ेगी।अभी के हालात को देखते हुए इन नंबरों को काम करना चाहिए था मगर ये नंबर्स पर कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। लाॅकडाउन लागू हुए 20 दिन होने को आए ऐसे में राशन कम अथवा समाप्त भी हो रहा होगा और अगर कोरोना के खिलाफ जंग के इस अहम पड़ाव पर लोगों को घर से राशन के लिए बाहर निकलना पड़ता है तो अबतक के सारे प्रयास और प्रशासनिक मेहनत विफल हो जाएंगे।

Coronavirus Pandemic: Flipkart Grocery and Big Bazaar step up for ...

आप भी इन नंबरों पर कॉल लगा कर देखिए और जानिए कि क्या होता है? अगर आपने पहले ही इन नंबरों पर कॉल लगाया है, तब आपके काॅल पर जो प्रतिक्रिया आया उसे हमसे साझा करें ताकि आपकी बात जिला प्रशासन तक पहुंच सके।

लगातार नंबर के नहीं लगने की शिकायत मुजफ्फरपुर के आम जनता से आ रही है, शहरवासी इस नंबर पर सम्पर्क ना होने के कारण बाहर निकलने के लिये मजबूर है, अब जब सरकार ने निजी वाहनों और मोटरसाइकिल पर भी रोक लगा दिया है, ऐसे में आम जनता एक बार फ़िर आशा भरी निगाहों से प्रशासन के तरफ़ देख रही है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD