हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए भारत-पाकिस्तान सीरीज का आयोजन करने की बात कही थी. शोएब के इस प्रस्ताव को कपिल देव ने सिरे से नकार दिया था. अब भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वनडे सीरीज की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा है कि लाहौर में बर्फबारी की संभावना अधिक है लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली जा सकती.

सुनील गावसकर (video grab)

भारत-पाकिस्तान सीरीज असंभव

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला से अधिक है.’ उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी लेकिन उनके बीच श्रृंखला अभी संभव नहीं है.’

टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम एक-दूसरे से भिड़नी चाहिए

भले ही गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत-पाकिस्तान सीरीज की संभावनाओं को नकार दिया लेकिन उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के सवाल पर ये जरूर कहा कि हर टीम को एक-दूसरे से एकबार तो भिड़ना ही चाहिए. गावस्कर के मुताबिक उस टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं जब कोई टीम हर विरोधी से ना भिड़े. अगर आपको सही मायने में वर्ल्ड चैंपियन देखना है तो ऐसा जरूरी है.

पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना मुश्किल था

सुनील गावस्कर ने ये भी बताया कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना कितना मुश्किल था. गावस्कर के मुताबिक बल्लेबाजों को वहां होने वाली रिवर्स स्विंग से खासी दिक्कत होती थी. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में मैंने रिवर्स स्विंग खेली थी. नई गेंद खेलना आसान होता था लेकिन गेंद पुरानी होते ही वो स्विंग होती थी. रिचर्ड हेडली, इमरान खान और वेस्टइंडीज के खिलाफ तो हमेशा खेलना मुश्किल होता था.’

कोरोना वायरस पर गावस्कर ने कहा

कोरोना वायरस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि जिंदगी से बड़ा कोई खेल नहीं है. उन्होंने रमीज राजा से कहा, ‘क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेल बंद हो गए हैं. जिंदगी का सवाल हो तो खेल मामूली चीज है. मैं तो फोन पर भी दूर से ही बात कर रहा हूं. सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, इससे आप कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं. जैसे ओपनर को समझाया जाता है तो नई गेंद के खिलाफ आपको थोड़ा संभलकर खेलना चाहिए.'(भाषा के इनपुट के साथ)

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.