मुंबई. कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का योगदान पीएम केयर्स फंड में दिया था। इसे लेकर अभिनेता और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय का नाम लिए बगैर कहा था कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न के इस बयान को अनावश्यक बताया है।

Shatrughan Sinha takes a dig at Akshay Kumar's contribution in PM Cares Fund, Vivek Agnihotri Gives Befitting Reply

उम्र के साथ सठिया जाते हैं लोग: विवेक

‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसे फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न पर निशाना साधा। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “लोग उम्र के साथ सठिया जाते हैं। उन्हें लोगों का साथ आकर सेलिब्रेट करना पसंद नहीं आता। हमें ऐसी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। इस समय सबसे जरूरी यह जानना है कि लोग दूसरों की मदद कर रहे हैं। लोग इससे प्रेरित और मोटीवेट होंगे। दूसरी बात यह कोई दान नहीं है, यह सहयोग है। यह डिजास्टर मैनेजमेंट है। बड़े बुजुर्ग लोग हर समय टोकते रहते हैं। ये सही नहीं है, वो सही नहीं है। हमें इन सबमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए।”

क्या कहा था शत्रुघ्न ने

एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने दान की घोषणा को अशिष्टता बताया था। उन्होंने कहा था, “यह सुनना बहुत ही अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में सेलिब्रिटी चैरिटी में दी गई राशि की परवाह नहीं करते। यह निजी मामला है। मुझे डर है कि शोबिज पर अब गिरने का खतरा है। इसलिए हम इसे शो-ऑफ-बिज से रिप्लेस कर रहे हैं।”

अक्षय ने सबसे पहले दिया था योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था और देशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की थी। इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन देने का ऐलान किया था और वे ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलेब बने। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था, “इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।”

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD