अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ गांव के निकट राहत शिविर में गायघाट के राजद नेता अर्जुन राय पर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने अंधाधुंध चार राउंड फायरिंग की। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए।
राजद नेता ने दावा किया कि राहत शिविर में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम भी उपस्थित थे। हालांकि पुलिस उनकी उपस्थिति से इन्कार कर रही है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान सहित अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन राय पर फायरिंग हुई है। घटना के पीछे आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है।
यह बताई घटना
राजद नेता अर्जुन राय ने बताया कि कोरोना को लेकर उनकी ओर से बाड़ा जगन्नाथ में राहत शिविर लगाया गया है। सोमवार की शाम दो बाइक पर सवार दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे। दो बदमाश शिविर के बाहर खड़े हो गए और दो उनके पास पहुंचे। उनके पास पहुंचे बदमाश ने कहा कि बहुत खर्चा कर रहे हो। चुनाव भी लड़ रहे हो। रंगदारी में 50 हजार रुपया दो।
अगर नहीं दोगे तो पूरे परिवार के साथ खत्म कर देंगे। जब उन्होंने इससे इनकार किया तो चार राउंड फायङ्क्षरग की गई। इसके बाद पिस्टल लहराते हुए सभी भाग खड़े हुए। जब वे थाना पर रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो उन्हें फिर से बदमाशों के हथियार लहराने की सूचना मिली है। उन्होंने आशंका जताई कि स्मैकियर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है।
इस बारे में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पूर्व मंत्री रमई राम ने बताया है कि उनके सामने फायरिंग नहीं हुई है। उन्होंने किसी को फायरिंग करते नहीं देखा है।
Input : Dainik Jagran