मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में गुरुवार से अगले चार दिनों तक तेज आंधी-पानी की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के आलोक में जिला प्रशासन ने आम जनता को अलर्ट किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार इलाके में 23 से 26 अप्रैल तक 30 से 50 .किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा व आंधी चलने की संभावना है। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूरे राज्य में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। उधर, बुधवार को मौसम सामान्य रहा। मंगलवार को बारिश के बाद बुधवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहती रही। वहीं आसमान में बादल छाए रहे। इधर, शहर में वायु प्रदूषण का पीएम 2.5 का स्तर 46 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now