नई दिल्ली. देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) के इस्तेमाल को लेकर अहम बात कही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को सीमित स्तर पर संक्रमितों पर इस थेरेपी के इस्तेमाल की अनुमति मिली थी. सीएम ने बताया कि कोरोना से संक्रमित चार मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्लामा थेरेपी के नतीजे उत्साहवर्धक रहे.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि यह वायरस पहली स्टेज में पकड़ में नहीं आता है जबकि तीसरी स्टेज में इसकी वजह से ऑर्गन फेल होने का खतरा रहता है. लेकिन दूसरी स्टेज में यानी 7 से 14 दिनों में आता है तो हमें थेरेपी के जरिये अच्छे रिजल्ट मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे अच्छे हैं. इसके ज़रिये हम बीमारी को दूसरी से तीसरी स्टेज में जाने से रोक सकते हैं.
सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार को दो पेशेंट को प्लाज्मा दिया गया है, वे आईसीयू में थे. जो शायद आज यानी शुक्रवार को ठीक होकर घर जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दो मरीजों को गुरुवार को प्लाज्मा दिया गया है और वहां भी नतीजे अच्छे आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि यह शुरुआती नतीजे हैं, ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हमें करोना का इलाज मिल गया है, लेकिन इससे उम्मीद की किरण नजर आ रही है.
सीएम केजरीवाल की अपील
केजरीवाल ने कहा कि अभी इस थेरेपी का दो तीन दिन और ट्रायल करेंगे और फिर केंद्र सरकार से पूरी दिल्ली के लिए इजाजत मांगेंगे. अभी ये शुरुआती नतीजे हैं, लेकिन काफी उत्साहवर्धक हैं. उन्होंने कहा कि इस सब में सबसे अहम रोल डोनर का है. जो ठीक हो गया है और अब उसके प्लाज्मा का इस्तेमाल हो सकता है. सीएम ने अपील करते हुए कहा कि जो ठीक हो कर गए हैं वो दूसरों की जान बचा सकते हैं. इसीलिए हाथ जोड़ कर विनती है कि अपना प्लाज्मा डोनेट करें. हम आपके आने जाने का पूरा प्रबंध करेंगे.