वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते कहर की वजह से देश और दुनिया में सभी बड़े आयोजन और धार्मिक स्थलों को भी बंद कर के रखा गया है. इसी क्रम में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में प्रति वर्ष जून में लगने वाले अंबुबाची मेले के आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है. कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण यह फैसला लिया है.

Source : Adib Zamali

गुवाहाटी के शालती पीठ में नीलाचल (Nilachal) में पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन आमतौर पर प्रति वर्ष 22 जून से 26 जून के मध्य किया जाता है. यह उत्सव देशभर और यहां तक कि विदेशों से भी 20-25 लाख तीर्थयात्रियों के आने का साक्षी बनता है. दरअसल अंबुबाची त्योहार माँ कामाख्या के मासिक धर्म चक्र (Menstrual Cycle) का प्रतीक है. असम ट्रिब्यून ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का आयोजन तो रद्द कर दिया गया किन्तु मंदिर के अंदर पूजा-पाठ हमेशा की तरह ही होगा.

दरअसल सामान्य हालात में त्योहार के दौरान मंदिर का दरवाजा बंद रहता है और इस कार्यक्रम के लिए अग्रिम बुकिंग की जाती है. तीर्थयात्री नीलाचल पहाड़ी के ऊपर घरों में आते हैं और रहते हैं. हालांकि, कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से मंदिर प्रबंधन समिति ने 20 मार्च को ही मंदिर के कपाट बंद करने का फैसला किया था.

Source : NorthEast Travelers

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD