लक्ष्मी नारायण नगर लक्ष्मी के लेन नंबर 19 का हाल बेहाल है। यहां की गलियों में हमेशा कचरा भरा रहता है। आलम यह है कि घरों से निकलने वाले दूषित पानी को सड़कों पर बहते हुए देखा जा सकता है। अभी पूरा का पूरा प्रशासन लॉक डाउन में व्यस्त है। उसे यह नहीं पता चल पा रहा है कि लॉक डाउन के अलावा भी नागरिकों से जुड़े अन्य मुद्दे भी हैं। नागरिकों को और भी परेशानियां हैं।अभी हाल फिलहाल में कभी भी बारिश हो जाती है, ऐसे में इन नालों का हाल और सड़कों की बदहाली देखने लायक होती है। नगर निगम की पोल पूरी की पूरी खुल जाती है।

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि सुरेश शर्मा, नगर विकास मंत्री के द्वारा बारिश को लेकर एहतियात बरतने के कदम उठाए गए थे। नगर निगम प्रशासन भी एक्टिव हुआ था मगर फिर पूरा का पूरा प्रशासन ठप पड़ गया है।

लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही है। आसपास छोटे बच्चे भी रहते हैं, जो वहां पर खेलते हैं। ऐसे में उन बच्चों में किसी भी तरह की बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। मुजफ्फरपुर में भले ही कोरोना के मरीज नहीं मिले हो मगर प्रशासन अगर एक्टिव नहीं रहा तो अन्य बीमारियां बढ़ने लग जाएगी इसलिए प्रशासन से यह आग्रह है कि इसे गंभीरता से लेते हुए इस और सकारात्मक कदम उठाए और नगर निगम भी इस मुद्दे पर ध्यान दें।

उम्मीद है प्रशासन की नींद खुलेगी और लक्ष्मी नारायण नगर के इस गली को वापस से तंदुरुस्त किया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD