मौसम में नमी के बावजूद जिले में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीडि़त बच्चे आ रहे हैं। एसकेएमसीएच में इलाजरत अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसनपुर चक्की निवासी चार वर्षीय सुकी कुमारी की मौत सोमवार की सुबह हो गई। इस सीजन में यह दूसरी मौत है। इससे पूर्व सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार (तीन वर्ष) की मौत हो गई थी। वहीं, चार बच्चे अब भी पीआइसीयू वार्ड में इलाजरत हैं।
इन बच्चों का चल रहा इलाज
एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में गायघाट प्रखंड निवासी मो. खुबैद, सरैया प्रखंड के शल्या परवीन, अहियापुर के रुसनपुर चक्की की मौसम कुमार व वैशाली जिले के अनुराग कुमार का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इलाजरत बच्चों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक 14 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसमें से आठ बच्चे स्वस्थ होने पर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दो की मौत हो गई।
एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में गायघाट प्रखंड निवासी मो. खुबैद, सरैया प्रखंड के शल्या परवीन, अहियापुर के रुसनपुर चक्की की मौसम कुमार व वैशाली जिले के अनुराग कुमार का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इलाजरत बच्चों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक 14 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसमें से आठ बच्चे स्वस्थ होने पर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दो की मौत हो गई।
Input : Dainik Jagran