PATNA : लॉकडाउन में दारोगा बाबू शराब खरीदते कैमरे में कैद हो गये। दारोगा बाबू का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच आरोपी दारोगा फरार हो गया है कि जबकि दारागो के साथ मौजूद चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बांका से सामने आ रहा है।

बांका थाना के एक दरोगा का वीडियो शराब खरीदते हुए वायरल हुआ है। वीडियो जब उत्पाद विभाग के हाथ लगा तो लगे हाथ विभाग ने इसे एसपी को शेयर कर दिया। वीडियो में दरोगा के साथ एक चौकीदार भी बताया जाता है । मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने आरोपी चौकीदार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जबकि दरोगा फरार बताया जाता है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बांका थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान बांका थाना के ही एक चौकीदार के साथ सोमवार की शाम समुखियामोड़ मैदान के पास शराब खरीद रहा था। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने इस बीच दरोगा को पकड़ा भी लेकिन हुआ लोगों से हाथ छुड़ा कर भाग निकला।

वीडियो एसपी के हाथ लगा। इस संबंध में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने उक्त चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दारोगा रामप्रीत पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर आरोपी पर कार्रवाई करेगी।

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD