RANCHI : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कोरोना संकट बढ़ने के बाद लगातार तनाव में हैं। रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाज करा रहे लालू यादव को इस बात की चिंता सता रही है कि उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों की रिपोर्ट क्या आई। मंगलवार को लालू दिन भर अपने डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट को लेकर परेशान रहे। बताया जा रहा है कि लालू यादव हर आने जाने वाले मेडिकल स्टाफ से डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट के बारे में पूछताछ करते रहे।
आपको बता दें कि सोमवार को रिम्स के मेडिसिन विभाग में एक कोरोना के मरीज की पुष्टि हुई थी। यह मरीज पिछले 3 हफ्ते से वहां इलाज करा रहा था। दरअसल लालू यादव का इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में ही इस मरीज को रखा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ उमेश प्रसाद ने खुद को क्वारंटाइन किए जाने की जरूरत बताई थी। बाद में डॉ उमेश प्रसाद और उनकी यूनिट के अन्य डॉक्टरों का सैंपल लिया गया है अब रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।
कोरोना संक्रमण से डरे लालू यादव इसी वजह से दिनभर डॉक्टरों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेते रहे। बताया जा रहा है कि अगर लालू यादव के संपर्क में आए डॉक्टरों में से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आरजेडी सुप्रीमो का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
Input : First Bihar